चिरैया बिधायक लालबाबू गुप्ता के पत्नी उमा देवी की हृदय गति रुकने से मौत।
20.चिरैया बिधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक श्री लाल बाबू प्रसाद गुप्ता (बीजेपी) के धर्मपत्नी श्रीमती उमा देवी की हृदय गति रुकने के कारण दिनांक 26.दिसम्बर 2022.के साम को मेदांता अस्पताल पटना मे मृत्यु हो गयी, जिनकी पार्थिक शरीर को अपने निवास स्थान पताही प्रखंड के बखरी से उनके कार्यकर्तायो, शुभचिंतको द्वारा हजारों की संख्या मे शवयात्रा दाह संस्कार में भाग लेकर, सभी के द्वारा उनके आत्मा की शांति के लिए ईस्वर से प्राथना की।
R9 भारत,
पूर्बी चम्पारण के पताही से शिवमंगल साह की रिपोर्ट