बारां -पंकज राठौर
राज पैलेस में गरबा कार्यक्रम: एंट्री पास विवाद के चलते हंगामा, डीएसपी ने शांत कराया माहौल
एंकर-बारां शहर के कोटा रोड स्थित राज पैलेस में आयोजित गरबा कार्यक्रम इस बार एंट्री पास विवाद के कारण चर्चा में आया। जानकारी के अनुसार आयोजककर्ता:देवेंद्र अदलक्खा,सीमा मेहता,आशीष खाण्डे,कार्तिक कोहली ने अपनी मोटी कमाई के चलते कुछ गैर हिन्दू युवकों को भी एंट्री पास दे दिया, जिससे समाज के कुछ संवेदनशील तत्वों में नाराजगी पैदा हो गई।एंट्री पास मिलने के बाद ही असमाजिक तत्वों ने कार्यक्रम स्थल पर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ते देख हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आयोजकों को चेतावनी दी।सूचना मिलने पर पुलिस टीम और डीएसपी ओमेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर माहौल को शांत कराया। पुलिस ने आयोजकों से कहा कि भविष्य में ऐसे मामलों में सतर्कता बरतें और किसी भी विवाद को जन्म न दें,फिलहाल गरबा कार्यक्रम शांतिपूर्ण रूप से जारी है, लेकिन इस घटना को लेकर समाज में सावधानी बढ़ा दी गई है।