शस्त्र पूजन कर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए किया यज्ञ

विजयदशमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद धौलपुर ने शस्त्र पूजन कर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए किया यज्ञ विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री मनोज सोनी के नेतृत्व में मातृशक्ति जिला संयोजिका रजनी गोयल के संचालन में वेद आर्य मंदिर के संरक्षक डॉ. लाजपति शर्मा की अध्यक्षता में वेद आर्य मंदिर शास्त्री नगर सेक्टर 2 धौलपुर में कार्यक्रम हुआ, विजयदशमी पर विश्व हिंदू परिषद धौलपुर ने शस्त्र पूजन किया गया,बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व पर,लाजपति शर्मा ने समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म कर देशहित के लिए कार्य करने का संकल्प दिलाया,उसके बाद मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी की बहनों के द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया,इस यज्ञ को प्रखंड मंत्री अशोक कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में,मातृशक्ति की शारदा आर्या ने मंत्रोच्चार कर हवन को संपन्न कराया

 

 

 

,इस कार्यक्रम में,ममता श्रीवास्तव,जिला सह संयोजिका दिशा श्रीवास्तव,रमाकांत शर्मा, रघुवीर मुनि,दिनेश कुमार,मोनिका बंसल,सपना बंसल, भावना शर्मा,शिवानी परमार,वीनू प्रजापति,सोनम शर्मा,मीरा तिवारी, रचना बंसल,ममता अग्रवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!