किसान सभा का मण्डल सम्मेलन सम्पन्न हुआ।

किसान सभा का मण्डल सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
बनकटा/श्रीरामपुर, देवरिया।
भारी बारिश से हुई फसलों की बर्बादी बकाया गन्ना मूल्य भुगतान, जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा एम एस पी के लिए कानून कर्ज माफी बिजली के निजीकरण स्मार्ट मीटर आदि मुद्दों पर भाजपा सरकार की जनविरोधी किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष के ऐलान के साथ किसान सभा मण्डल कमेटी बनकटा उतरीका सम्मेलनसिकटिया दिनचक खेल के मैदान में कामरेड बृजा नन्द यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन को किसान सभा के जिला मंत्री कामरेड साधु सरण कामरेड जयप्रकाश यादव कामरेड चंद्रभान कुशवाहा ने संबोधित किया। सम्मेलन की शुरुआत डा०सतीश चन्द्र सिंह द्वारा झण्डा रोहण एवं शाहिद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। सम्मेलन में 13सदस्यों की नईं कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें बृजा नन्द यादव अध्यक्ष किताब यादव मंत्री नवलबिहारी व केशव सिंह उपाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह संयुक्त मंत्री एवं डाo सतीश चन्द्र सिंह कोषाध्यक्ष पदाधिकारी चुने गए। आगामी 01व 02नवम्बर 2025को भलूवनी क्षेत्र के te कुआ में आयोजित दो दिवसीय जिला सम्मलेन में भाग लेने हेतु 15प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया। सम्मेलन में नथुनी कुशवाहा केशव सिंह बैलिस्टर प्रसाद रामाकांत कुशवाहा दिनेश गुप्ता बैजनाथ प्रसाद योगेन्द्र पाल आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।अन्त में सम्मेलन में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित कर अध्यक्ष द्वारा सम्मेलन समापन की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!