सतगावां से कौशल पांडेय की रिपोर्ट
बाईट -प्रधानाध्यापक
सतगावाॅ प्रखंड के अंतर्गत ईटाय पंचायत के मध्य विद्यालय ईटाय में जिला जन सम्पर्क कार्यालय कोडरमा के द्वारा कोशिश 19टीकाकरण,सरकार की उपलब्धियाँ, पेट्रोल सब्सिडी एवं अन्य कल्याणकारी के व्यापक प्रचार प्रसार कर सभी लोगों के बीच गीत गा कर एवं नाटक कर सभी छात्र छात्रए ग्रामीण के बीच प्रस्तुत किया वही कलाकारों के द्वारा नाच गा कर सरकार के योजनाओं के बारे में समझाने की कोशिश किया वही जिले से आये जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सतगावां आपूर्ति पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक कार्यानन्द सिंह,सहायक शिक्षीका किरण कुमारी,सहायक शिक्षिका रंजु कुमारी,सहायक शिक्षक दैवेन्द्र कुमार पुर्व मुखिया जय शंकर प्रसाद वार्ड सदस्य वरती देवी
श्यामसुंदर सिंह शिबराज सिंह विद्याशंकर सिंह यादि ग्रामीण उपस्थित थे।