असरगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दो दिन पूर्व चोरी की गई मोटरसाइकिल को किया बरामद एक युवक गिरफ्तार।

10

असरगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दो दिन पूर्व चोरी की गई मोटरसाइकिल को किया बरामद एक युवक गिरफ्तार।

मुंगेर से राजेश चौधरी की रिर्पोट।

जानकारी देते हुए असरगंज थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया की दो दिन पूर्व असरगंज के पनसायं गांव शशि कुमार ने थाने लिखित आवेदन देकर कहा कि हमारे घर के समीप खड़ी बाइक की चोरी हो गई इसी मामले को लेकर असरगंज थाना में बाइक चोरी का मामला दर्ज किया गया। वही पुलिस को गुप्त सुचना मिली चोरी की बाइक असरगंज से सुल्तानगंज की ओर जा रहा था तभी असरगंज के चाफा पेट्रोल पंप के समीप से गस्ती दल पीएसआई नेहा कुमारी, एएसआई लालमोहन ने चोरी हुई बाइक के साथ बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बाइक चोर असरगंज थाना क्षेत्र के ममई के रहने वाले बिट्टू कुमार है जिसे जेल भेज दिया गया।