बालिगुडा में कांग्रेस का बंद पालन

386

आंशिक प्रभाव, गाड़ी चलना बंद, दुकानें बाजार खुली बालिगुडा: थम नहीं रहा है ममिता मेहेर की हत्या प्रसंग | गृह राष्ट्र मंत्री दिब्य शंकर मिश्र मुख्यमंत्री जी कि इस्तीफा के दावे में कांग्रेस शांति पूर्ण बंद पालन कर रही है | इस क्रम में बालिगुडा में कांग्रेस कर्मियां सुबह सुबह कई जगहों पर पिकेटिं शुरू कर दिए है |

बालिगुडा में घरेलू बस मालिक संघ संपूर्ण समर्थन किए हैं साथ ही स्थानीय लोग कांग्रेस को समर्थन किए है,लेकिन देखने को मिला है कि बालिगुडा बणिक संघ का समर्थन नहीं है | बालिगुडा में बस, आटो यातायात पूरी तरह बंद हे और दुकानें, बाजार व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले है | कहीं भी कोई हालात बेकाबू नहीं है | कांग्रेस कर्मियां शांति पूर्ण तरीके से बंद पालन करते देखने को मिला है |

कंधमाल से बिरुपाख्य पात्र का रिपोर्ट