गर्भवती महिला की मौत के बाद ससुराल पक्ष व मायके पक्ष के बीच जिला अस्पताल परिसर में हुई जमकर मारपीट -वीडियो वायरल

R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
डिस्टिक क्राइम ब्यूरो चीफ
रामेशवर लक्षणे बैतूल

Betul mp – जिला अस्पताल परिसर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई यह पूरा विवाद एक विवाहित महिला की सन्दिग्ध मौत को लेकर उपजा था | दहेज के लोभियों ने गर्भवती महिला की हत्या कर दी फिर उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया | मृतक महिला के मायके पक्ष ने हत्या किये जाने की आशंका जताते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पंहुचकर न्याय की गुहार लगाई है |

दरअसल झल्लार गांव में करीब दो साल पहले मृतक महिला की शादी सागर पिता विनायक महाले से हुई थी शादी के दो महीनों बाद से ही ससुराल पक्ष ने अपनी बहू को पैसे की मांग करते हुए प्रताड़ित किया जाने लगा था | इसी बीच मायके पक्ष ने तीन चार बार अपनी बेटी सरिता को ससुराल से मायके ले आये थे फिर मामला शांत होने के बाद सरिता अपने ससुराल चली जाती थी | इसी दौरान सरिता को एक बेटा हुआ उसके बाद दोबारा से 4 माह की गर्भवती थी |
इस पूरे मामले में मृतक सरिता के भाई संदीप डवांडे ने बताया कि उसकी बहन को ससुराल वाले लगातार परेशान कर रहे थे पैसे लेकर आने के लिए अभी पिछले 4 दिनों से बहुत ज्यादा परेशान कर रहे थे पूरी दोपहर गर्मी में काम करवाते थे उसे खाना भी नही दिया जा रहा था जब सरिता यह बात अपने मायके पक्ष को बताती थी उसका देवर मोबाइल फेंक देता था और झगड़ा करता था | और महिला का पति सागर नही चाहता था कि अभी दूसरा बच्चा हो और वह अपनी पत्नी को चार माह के गर्भ का गर्भपात कराने के लिए प्रताड़ित भी करता था |

मृतक महिला के भाई ने बताया कि 30 मई को उसकी बहन के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की और पानी के टांके में सिर डूबकर मार डाला इस घटना के बाद झल्लार के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया फिर वँहा से बैतूल में एक निजी अस्पताल लेकर आये जंहा डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया था |
इतनी बड़ी घटना होने के बाद ही महिला के मायके पक्ष को किसी प्रकार की सूचना नही दी गई थी मंगलवार को जब महिला को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया इसी दौरान महिला के ससुराल पक्ष और मायके पक्ष के बीच मारपीट हो गई |
मायके पक्ष के लोगों ने एसपी आफिस पंहुचकर दहेज के लोभी परिवार के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है मायके पक्ष ने मृतक महिला के पति सागर पिता विनायक महाले, उम्र 40 वर्ष, ससुर विनायक महाले, सास चंद्रकला महाले,देवर तरुण महाले झल्लार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!