पदाधिकारियों को विभिन्न पद से नियुक्त कर नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम कांग्रेस भवन में रखा गया

ब्रेकिंग न्यूज़


जिला ब्यूरो चीफ साहिल की रिपोर्ट – आई टी सेल एवं सोशल मीडिया प्रभारी विधानसभा बिलासपुर के #अध्यक्ष बॉबी थॉमस के द्वारा अपनी टीम तैयार कर अपने पदाधिकारियों को विभिन्न पद से नियुक्त कर नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम कांग्रेस भवन में रखा गया था जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक Shailesh Pandey शैलेश पांडेय जी , चंद्रपुर विधायक Ramkumar Yadav रामकुमार यादव जी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष Vijay Pandey विजय पांडेय जी , पूर्व प्रदेश सचिव Shiva Mishra शिवा मिश्रा जी एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष आईटी सेल Anil Shukla अनिल शुक्ला जी उपस्थित हुए विधायक शैलेश पांडेय ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आईटी सेल के कंधों पर भाजपा के झूठ का खुलासा कर कांग्रेस को मजबूत करने की प्रमुख जवाबदारी है इसी कड़ी में आई टी सेल के पदाधिकारियों के द्वारा शैलेष पाण्डेय जी का जन्मदिन एक दिन पहले सबके सामने केक काट कर मनाया गया साथ ही चन्द्रपुर विधायक राम कुमार यादव RamKumar Yadav जी ने आई टी सेल के पदाधिकारियों को कांग्रेस का कर्मवीर बताया, ततपश्चात शहर अध्यक्ष Vijay Pandey II विजय पांडेय जी के द्वारा पदाधिकारियों को मजबूती से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, इस सभा को और उत्साह से भरने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य पार्षद विष्णु भैया , केंद्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक , ब्लॉक अध्यक्ष विनोद साहू एवं मोती थारवानी एवं Sudesh Dubey Saathi सुदेश सारथी दुबे , Aamin Mugalअमीन मुगल , Ganesh Kistta गणेश किस्टा , Govinda Kista गोविंदा किस्टा , आनंद तिवारी, शुभम लाल ने संबोधित किया साथ ही आई टी सेल के विधानसभा अध्यक्ष बॉबी थॉमस ने अपने संगठन में उपाध्यक्ष पद पर Yash Mishra यश मिश्रा, Mohammad Wasim Ashrafi मोहम्मद वसीम, Om Rajesh Reyya राजेश रेयया एवं महासचिव पद के लिए Vivek Lal विवेक लाल, Abdulilyas Khan अब्दुल इलियास खान, Santosh Mishra संतोष मिश्रा, Mohammad Ashif Ali Ashrafi मोहम्मद आसिफ अशरफी सचिव पद के लिए सौरभ सर्राफ, Daud Ibrahim दाऊद इब्राहिम, खान Apoorv James अपूर्व, गौरव कांवर, Rafik Md मोहम्मद रफ़ीक , Swaraj Mourya स्वराज मौर्या, Niraj Chaurasiya नीरज चौरसिया, दुर्गेश निषाद, Shivam Awasthi शिवम् अवस्थी, Radhe King Satnaami मनीष कुमार बघेल, Mohammad Aadil मोहम्मद आदिल को नियुक्त किया इस पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन में मुख्य प्रवक्ता रहे Jahur Ali जौहर अली की भूमिका बहुत ही अहम रही !

आप सभी नये पदस्थ पदाधिकारियों को मेरी बहुत बहुत शुभकामनाएँ आशा करता हूँ। कि आप सभी पदाधिकारी लगन और मेहनत के साथ संगठन के कार्यो को जिम्मेदारी से करेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे।
R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल से जिला ब्यूरो चीफ साहिल की रिपोर्ट छिंदवाड़ा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें 7999509427
8878420082

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!