बसई नवाब मैं रात भर हुई बारिश पूरे दिन सूर्य देव के नहीं हुए दर्शन
REPOTER BY – वीरेंद्र सविता , बसई नवाब धौलपुर
बसई नवाब मैं रात भर हुई बारिश पूरे दिन सूर्य देव के नहीं हुए दर्शन बारिश होने कारण सड़कों पर भरा पानी आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा धीमा चल रहा है रोड बनने का आरसीसी का काम बसई नवाब में पैदल निकलने तक के लिए जगह तक नहीं
आए दिन जाम का माहौल आने जाने वालों को रहती है काफी परेशानी