दूधाधारी
कोल्डड्रिंक से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा,
दूधाधारी कोल्ड ड्रिंक की बोतलों से भरी कैरटों को कोसीकलां से लेकर जगनेर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर दूधाधारी के समीप नहर में पलट गया, जिससे करीब 940 पेटी कोल्डड्रिंक क्षतिग्रस्त हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार – घटना रविवार सुबह तड़के करीब 5 बजे की है। कोसी कलां से कोल्डड्रिंक से भरा ट्रक जगनेर में उपाध्याय कोल्ड ड्रिंक एजेंसी में जा रहा था, तभी जगनेर की ओर से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में ट्रक रघुकुल महाविद्यालय बकालपुर के समीप नहर में जा पलटा जिससे कोल्डड्रिंक की काफी बोतल टूट गई और ड्राइवर बाल बाल बच गया,।