खेरागढ़ में शुरू हुई मेला की तैयारियां,

38

रिपोर्ट – शिवम पचौरी
ब्यूरो चीफ आगरा

खेरागढ़ में शुरू हुई मेला की तैयारियां,

खेरागढ़, – खेरागढ़ में बसई नवाब रोड़ बगीची स्थति खाली मैदान में भव्य विशाल मेले की तैयारियां 29 मई दिन सोमवार को भूमि पूजन एवं हवन यज्ञ के साथ शुरू हो गई हैं।
आपको बता दें खेरागढ़ में होने जा रहे विशाल मेले को लेकर मेला आयोजक सुमित कुमार गुप्ता द्वारा भूमि पूजन कर हवन कराया गया। जिसमें R9.भारत TV के जिला ब्यूरो शिवम पचौरी भी भूमि पूजन व हवन में मौजूद रहे।

आयोजक सुमित गुप्ता ने बताया कि खेरागढ़ में बगीची स्थति सड़क किनारे डूंगरवाला पुल के पास भव्य मेले का आयोजन 05 जून से शुरू हो रहा है जोकि 05 जुलाई तक चलेगा जिसमें काफी आकर्षित स्टाल लगाई जाएंगी व हर प्रकार के खान पान के स्टाल के साथ बच्चो के मनोरंजन के लिए भूत बंगला एवं आसमानी झूलों के साथ साथ अन्य कई प्रकार के झूले लगाएं जायेंगे। खेरागढ़ क्षेत्र में पहली बार भव्य मेले का आयोजन 1 माह के लिए किया जा रहा है जिसमे मनोरंजन से लेकर खान पान के साथ सस्ते दामों में खरीददारी भी करने का मौका मिलेगा साथ ही ज्यादा से ज्यादा खरीददारी करने वालो को आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे।