विश्व पर्यावरण दिवस पर बीट प्लास्टिक पोलूशन पर हुई चर्चा ।
वेद प्रकाश तिवारी, भाटपार रानी, देवरिया ।
भाटपार रानी नगर के बेलपार पंडित स्थित प्रतिष्ठित संस्थान ज्ञान कुंज एकेडमी में विश्व पर्यावरण दिवस बड़े ही जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर इस वर्ष की थीम ‘बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन’ को केन्द्र में रखते हुए प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बच्चों एवं शिक्षकों के अंदर जागरूकता का भाव जगाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हमें अपने जीवन से प्लास्टिक को पूरी तरह से बाहर कर देना चाहिए जिससे कि हम कैंसर, किडनी, लीवर, फेफड़े, इत्यादि की गंभीर बीमारियों से बच सकें। प्लास्टिक भूमि की उर्वरा शक्ति को भी घटाता है तथा कभी समाप्त नहीं होने के कारण कचरा फैलाने का काम भी करता है, अतः हमें इससे बचना होगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धनन्जय पाण्डेय ने कहा कि हम अपनी जीवनशैली में सुधार करके प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से बच सकते हैं। हमें प्लास्टिक के अत्यधिक प्रयोग से बचना होगा। इस अवसर पर विद्यालय में वृक्षारोपण प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य धनंजय पाण्डेय व प्रधानाचार्य मदन मोहन द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र राजदीप सिंह, भूमिका, ऋद्धि, प्रशांत सिंह, आदि ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कुछ नारे एवं स्लोगन का भी प्रदर्शन किया जो मुख्य रूप से निम्नवत हैं।
वृक्ष धरा का भूषण है, करता दूर प्रदूषण है।
पर्यावरण का रखें ध्यान, तभी बनेगा देश महान।
मत फैलाव प्रदूषण, पर्यावरण का करो संरक्षण। पर्यावरण की करोगे रक्षा, धरती की होगी सुरक्षा।
आस पास होगी हरियाली, जीवन में होगी खुशहाली।
जन-जन ने यह ठाना है, पर्यावरण को बचाना है।
हरियाली को बढाना है, प्लास्टिक को हटाना है।
पर्यावरण को बचाना है, प्लास्टिक को जड़ से मिटाना है।
स्वच्छ राष्ट्र बनाना है, प्लास्टिक को हटाना है।