ठगी करने वाली महिला पर पुलिस ने लगाया इनाम

34

उक्त महिला जिसका हुलिया रंग गोरा, बाल सफेद, शरीर ह्रष्ट-पुष्ट, पहनावा साडी उम्र करीबन 50-60 वर्ष है जो कि उक्त महिला अपने साथ एक बैग, पॉलीथिन व लाल कॉपी/डायरी रखकर देवी के भण्डारे के नाम पर चंदा इकट्ठा करने के बहाने महिलाओं एवं बच्चों को गुमराह कर उन्हें अपनी बातों में लेकर उनसे सोने/चाँदी के जेवरात व नगदी ठग ले जाती है। उक्त महिला के संबंध में सूचना मिलने पर निम्नलिखित मो.नं. पर सम्पर्क कर सूचित करें –
थाना टी. टी. नगर भोपाल – 9479990445
थाना प्रभारी टी. टी. नगर भोपाल – 9479990444
सहायक पुलिस आयुक्त टी. टी. नगर भोपाल – 9479990392

नोट – सूचना देने बाले का नाम पूर्णतः गुप्त रखते हुए सूचना देने बाले को भोपाल पुलिस द्वारा 30,000/- रुपये (तीस हजार रुपये) का नगद इनाम दिया जावेगा।