शराब माफिया को पकड़ने मे पुलिस को भारी कमयाबी।

22

बलिया न्यूज

डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर प्रभुनाथ सिंह पत्रकार आर 9 भारत बलिया

शराब माफिया को पकड़ने मे पुलिस को भारी कमयाबी।

बलिया बैरिया । मुखबिर की सूचना पर बुधवार की देर रात्रि जेपी नगर चौकी प्रभारी व उनकी टीम ने 9 पेटी रॉयल स्टेज लगभग 162 बोतल अंग्रेजी शराब सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी जेपी नगर गुरु प्रसाद सिंह ने बताया कि मैं अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में रात्रि गश्त पर था। इसी बीच जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक शराब तस्कर नदी के रास्ते सारण बिहार शराब ले जाने के फिराक में नई बस्ती बड़का बैजू टोला ठोकर के पास खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा है। उसके पास बोरों में शराब की पेटी है जिसे नदी के रास्ते नाव से बिहार ले जाने वाला है। सूचना पर हम लोगों ने बिना समय गवायें उक्त स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर शराब की पेटी सहित उसे गिरफ्तार कर लिये। बरामद शराब की बाजारू कीमत एक लाख रुपये से भी अधिक बताई जा रही है।पूछताछ में उसने अपना नाम कमलेश यादव पुत्र अवधेश यादव निवासी आलेख टोला थाना रिविलगंज सारण बिहार का होना बताया। कमलेश ने बताया कि उक्त शराब बैरिया क्षेत्र की दुकानों से खरीदारी कर इसे नदी के रास्ते छपरा बिहार ले जा रहा था। जहाँ मुझे इस शराब की दोगुना से भी ज्यादा रुपया मिलता। कमलेश ने स्वीकार किया कि पूर्व में भी मैं कई बार बैरिया व रानीगंज से काफी मात्रा में शराब खरीदकर बिहार ले जाता रहा हूँ। पुलिस ने पकड़े गये शराब को सीज कर तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गुरुवार को न्यायालय चालान भेज दिया।