प्रेस नोट, थाना अशोकागार्डन
स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश भोपाल से साहिल की विशेष रिपोर्ट
MN 8878420082
➡️अशोका गार्डन पुलिस की गिरफ्त में आये 6 महीने से फरार शातिर लूटेरे
➡️कलेक्सन एजेंट को छुरी मारकर लूटे थे सवा लाख रुपये एवं टेबलेट
➡️जीजा-साले ने मिलकर बनाई थी लूट की योजना
➡️लूट का विरोध करने पर कलेक्सन एजेंट को मार दी थी छुरी
➡️पुलिस ने तीनों लुटेरो को धर दबोचा
घटना का विवरणः- दिनांक 08.12.22 फरियादी अभिषेक यादव पिता प्रकाश यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम चोपडा पठारी थाना पठारी जिला विदिशा हाल पता बधन बैक केम्पस नगर इन्द्रपुरी थाना पिपलानी भोपाल द्वारा रिपोर्ट किया कि वह कलेक्शन एजेन्ट का काम करता है कलेक्शन के पैसे लेकर औद्योगिक क्षेत्र होता हुआ जा रहा था कि बिजली आफिस के सामने रोड पर पेशाव करने के लिये रूका कि तभी 02 अज्ञात लडको ने उसका बैंग छीन लिया जिसमें एक टेबलेट, कागजात व नगदी 01 लाख 20 हजार रूपये थे तथा विरोध करने पर एवं छुरी मारकर घायल कर दिया कि रिपोर्ट पर थाना अशोका गार्डन,भोपाल में अपराध क्रमांक-861/22, धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था।
घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा लुटेरों के आरोपियों को गिरफ़्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री साईंकृष्णा थोटा तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्री शशांक एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री वीरेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन मे कलेक्सन एजेंट को छुरी मारकर सवा लाख रुपए नगदी व टेबलेट छीनने वाले शातिर लुटेरो को अशोका गार्डन पुलिस ने गिरफ़्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस कार्यवाही- दिनांक 15.05.2023 को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना अशोका गार्डन,भोपाल के अपराध क्रमांक-861/2022, धारा 394 भादवि. के आरोपी एम.पी.एल. चौराहा औद्योगिक क्षेत्र में चाय की दुकान पर खडे है ।
मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के बताये हुये स्थान पर पहुँचा जहां पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के 03 लोग खडे मिले जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी करके पकडा जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम – 1.सलमानउद्दीन पिता नासिरउद्दीन 2. जुबेर खांन पिता जमील खांन 3.सोनू कटारिया पिता कैलाश कटारिया वताया जिन्हे थाना लेकर आये। आरोपियों से पूछताछपर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वाहन छुरी एवं नगदी 20 हजार रूपये बरामद करने मे सफलता प्राप्त की।आरोपियों को दिनांक 15.05.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से 03 दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया था, जिनसे शेष रकम बरामदगी के प्रयास भी किये जा रहे है।
बरामद माल का विवरण-
1. होण्डा डीओ हल्के हरे/काले रंग की 2. एक लोहे की धारदार छुरी 3. नगदी 20 हजार रूपये।
गिरफ़्तार लुटेरे- 1. सलमानउद्दीन पिता नासिरउद्दीन उम्र 18 वर्ष नि. शमीम भाई के मकान में राजधानी पेट्रोल पंप के पीछे थाना जहांगीराबाद,भोपाल धंधा मजदूरी।
2. जुबेर खांन पिता जमील खांन उम्र 22 वर्ष नि. बडवाली मस्जिद के पास चिकलौद रोड नदीम क्लीनिकके ऊपर थाना जहांगीराबाद,भोपाल धंधा सव्जी का ठेला लगाता है ।
3. सोनू कटारिया पिता कैलाश कटारिया उम्र 26 वर्ष नि. बागफरहत अफजा, ऐशबाग, सब्जी का ठेला लगाता है।
आरोपी जुबेर की बहन ने बंधन बैंक से लोन ले रखा था, जिसकी किश्त लेने फरियादी उसके घर जाता था यह जानकारी जुबेर को मिलने पर उसने अपने जीजा सोनू कटारिया को बताया तथा दोनो ने मिलकर अपनी योजना में अपने दोस्त सलमानउद्दीन को शामिल करके घटना को अंजाम दिया। आरोपी जुबेर की बहन आरोपी सोनू कटारिया को बिहाई है इस तरह आरोपी जुबेर व सोनू कटारिया आपस में सगे जीजा साले है।
महत्वपूर्ण भूमिका- थाना प्रभारी उनि0 उमेश सिंह चौहान, सउनि0 संजय मिश्रा, सउनि. रमेश शर्मा, प्रआर.690 सलमान, प्रआर.2142 मुकेश कुमार, प्रआर.3493 वीरेन्द्र शर्मा, आर.1413 यासिर खांन थाना अशोका गार्डन एवं प्रआर. मेघ खत्री रक्षिते केन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।