चंदौली
हाईटेंशन की चपेट में आया किशोर, हुई मौत
चकिया (चंदौली) क्षेत्र के बिठवल कला गांव में आयोजित तिलक समारोह में लगे टेंट को खोलते समय शनिवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गणेश चौरसिया (15) की मौत हो गई।
हाईटेंशन की चपेट में आया किशोर, हुई मौत
चकिया (चंदौली): क्षेत्र के बिठवल कला गांव में आयोजित तिलक समारोह में लगे टेंट को खोलते समय शनिवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गणेश चौरसिया (15) की मौत हो गई। वह समीपवर्ति हरिपुर (बाढ़े पर) का निवासी था। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह समीप के चुप्पेपुर प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ाई करने के साथ ही टेंट व्यवसायी के यहां बतौर मजदूरी का कार्य करता था।
चंदौली): क्षेत्र के बिठवल कला गांव में आयोजित तिलक समारोह में लगे टेंट को खोलते समय शनिवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गणेश चौरसिया (15) की मौत हो गई। वह समीपवर्ति हरिपुर (बाढ़े पर) का निवासी था। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह समीप के चुप्पेपुर प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ाई करने के साथ ही टेंट व्यवसायी के यहां बतौर मजदूरी का कार्य करता था।