ब्रेकिंग न्यूज
जिला ब्यूरो चीफ साहिल
मोबाइल 7999509427
‼चौरई पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही।।
‼क्षेत्र की बड़ी और शानदार कार्यवाही के लिए चौरई थानेदार व समस्त स्टाफ को सेल्यूट।।
‼आखिरकार चौरई पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया क्षेत्र का कुख्यात सट्टे का जादूगर पवन साहू।।
‼चौरई पुलिस के हत्थे चढ़ा आधे लाख का आईपीएल सट्टा बनाम हाई टेक जुआँ।।
‼ आईपीएल मैच पर सट्टा खिलवाते युवक गिरफ्तार।।
✍चौरई / जुन्नारदेव :- जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल एएसपी डॉ.संजीव उईके के आदेशानुसार और एसडीओपी चौरई बालरे के कुशल निर्देशन में चौरई दंबग महिला थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने प्रदेश सहित शहर प्रसिद्ध गुड़ मंडी चौरई के अतिव्यस्तम क्षेत्र में मुखबिर की पुख्ता सूचना पर एक मकान से आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।।
‼चौरई पुलिस को मौके से एक अतिआधुनिक मोबाइल एक हिसाब किताब रजिस्टर आरोपी के पास से बरामद हुआ है।।
‼ आरोपी के कब्जे से करीब ₹ 50000 नगद के साथ हजारो के सट्टे का लिखा हिसाब किताब हवाला डायरी चौरई पुलिस के हाथ लगी है।।
‼वैसे जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देश पर सम्पूर्ण जिले भर में चलाए जा रही अवैध मादक पदार्थ.जुआ सट्टा की रोकथाम अभियान के तहत इस कार्यवाही को मूर्तरूप दिया गया।।
‼ इधर शातिर आरोपी पवन साहू पिता कोमल साहू के गुड़ मंडी स्थित निवास चौरई पर दबिश के समय दबंग थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के साथ हमराह थाने के बल से एएसआई शैलेश ठाकुर प्रधान आरक्षक दिनेश यादव आरक्षक दीपेश,सतीश,रामकुमार, योगेश, अभिषेक बघेल साथ थे।।
‼थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने इस आरोपी के खिलाफ धारा 4(ए) सट्टा एक्ट के अलावा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का मामला दर्ज कर इस चौके छक्के के खेल में कितने लोग और शामिल है उनकी जांच पड़ताल जारी है।।
‼मिली खबर अनुसार इस आईपीएल खेल मे इस तरह के सामजिक अपराध को अंजाम देने वाले के विरुद्ध संभवतः रासुका के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जा सकती है।।
‼चौरई महिला थाना प्रभारी निरीक्षक की इस कार्यवाही की चहुओर प्रशंसा की जा रही वही अवैध कार्य करने वालो में हड़कंप मची है।।
R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल जिला ब्यूरो चीफ साहिल की रिपोर्ट 7999509427