ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
सगुना पंचायत से श्रीमती पूनम देवी पति मनोज सिंह के साथ नामांकन किए पाटन थाना क्षेत्र के शगुना पंचायत से मुखिया प्रत्याशी श्रीमती पूनम देवी पति मनोज सिंह के संग नामांकन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन किए सगुना पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पूनम देवी एवं उनके बहुत सारे कार्यकर्ता ने नामांकन रैली में शामिल होकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पाटन पहुंचकर नामांकन किए सगुना पंचायत के साकनपीढ़ी टंडवा शगुना खरौन्धा बिकुआं आदि गांव के समर्थक ने पूनम देवी जिंदाबाद मनोज सिंह जिंदाबाद के नारा लगाते हुए नामांकन कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए थे जीत का दावा ठोकते हुए चुनावी मैदान में है मुखिया प्रत्याशी पूनम देवी ने जानकारी दी है कि पंचायत के सभी गांव से मुझे समर्थन प्राप्त हो रहा है एवं ग्रामीणों का आशीर्वाद मिल रहा है इसलिए मैं चुनावी मैदान में हूं