20 मई ग्राम कुसमेली (छिंदवाड़ा) में कॉर्टेवा पायोनियर हाइब्रिड P3302 कंपनी ने मनाया विजयोत्सव , मशहूर गायिका बाली ठाकरे एवं रिजा खान के गायन पर किसानों ने जम कर लुफ्त उठाया, जिसमे लगभग 2500 से अधिक किसान आये, छिंदवाड़ा , बिछुआ , परासिया , जुन्नारदेव, मोहखेड़ क्षेत्र के किसानो की उपस्थिति रही,
मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान चौधरी चंद्रभान सिंह (पूर्व केबिनेट मंत्री )(भाजपा) ,दीपक सक्सेना जी (पूर्व केबिनेट मंत्री) कांग्रेस,सुनील ठाकुर जी(पूर्व नगर मंत्री)भाजपा,अमित सक्सेना जी (किसान नेता) कांग्रेस की गरिमामय उपस्थिति रही,
प्रोग्राम में उपस्थित पायनियर कंपनी के डिस्टिब्यूटर कैलाश बीज भंडार छिंदवाड़ा,उदित बीज भंडार छिंदवाड़ा, ओम कृषि केंद्र, पटेल बीज भंडार बिसापुर , विकाश कृषि केंद्र परासिया, उपस्थित थे!
साथ ही जिन किसान बंधुओं को पिछले साल पायनियर हाइब्रिड P3302 में अधिक उत्पादन मिला , उन किसानों को कंपनी द्वारा अधिक उत्पादन लेने पर सम्मान प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया, इन किसानों ने अन्य किसानों को बताया कि P3302 कम लागत में अधिक उत्पादन देता है जिससे किसानों की आय अधिक होती है,
कॉर्टेवा पायनियर कंपनी के क्षेत्र अधिकारी श्रीमान अतुल उदैनिया जी द्वारा किसानों को अच्छी पैदावार कैसे ले इस विषय मे विस्तार से बताया गया,
कार्यक्रम में क्षेत्र अधिकारी श्री अतुल उदैनिया , कृषि क्षेत्र विशेषज्ञ श्रीमान प्रशांत कदम जी , प्रशिक्षण प्रबंधक श्रीमान सुरेंद्र सिंह रघुवंशी जी एवं अन्य क्षेत्र अधिकारी श्रीमान पारीक्षित दुबे जी , श्रीमान विक्रांत प्रताप सिंह , श्रीमती मीनल इनामके , श्रीमान अशोक राउत जी एवं छिंदवाड़ा टीम की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाया.
R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल से जिला ब्यूरो चीफ साहिल की रिपोर्ट छिंदवाड़ा