जिस मुहल्ले में लोग नाक मुंह बंद कर के लोग आते जाते है उस उस मुहल्ले में बिहार कोचिंग सेंटर के संचालक रमेश यादव

जिस मुहल्ले में लोग नाक मुंह बंद कर के लोग आते जाते है उस उस मुहल्ले में बिहार कोचिंग सेंटर के संचालक रमेश यादव एवं मानसा कुमार राम तथा सामाजिक संगठन जगदेव बाबू ट्रस्ट सह शोध संस्थान आरा के द्वारा बडकी मुसहर टोली पोखरा अनाईठ, आरा में भोजपुर पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार यादव द्वारा सभी बच्चों को कॉपी ,कलम, किताब ,बैग ,तथा मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना किये हमारे बहुजन महापुरुषों का सपना था उनके सपनों को साकार करने के लिए उनके पद चिन्हों पर चलकर उनके मिशन को आगे बढ़ते हुए महिलाओं में शिक्षा का अलग जगाने वाली सावित्रीबाई फुले शोषित वंचित पीड़ितों को अधिकार दिलाने वाले डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जो सपना था उनके सपनों को सरकार करने के लिए कॉपी कलम किताब बैग का वितरण किया गया

 

 

 

 

जिसमें मुख्य अतिथि भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव जी थे बच्चों को समझाते हुए उन्होंने कहा की पढ़ाई ही ऐसा चीज है कि दुनिया के सभी धन को पाया जा सकता है पढ़ाई से ही आप ऊंचाइयों पर पहुंच सकते हैं वहां पर उपस्थित सभी महिलाओं को संदेश दिए कि आप लोग अपने बच्चों को जरूर स्कूल भेजिए भले एक रोटी कम खाइए साड़ी कम खरीदिए पूजा पाठ कम कीजिए भूखे भले सोना पड़े लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाइए और साफ-सफाई पर भी ध्यान देना हैं जिसमें अमर शहीद जगदेव प्रसाद ट्रस्ट सह शोध संस्थान सह युवा जदयू भोजपुर जिला अध्यक्ष अभिषेक मेहता, उपाध्याय कुमार सक्सेना, आदर्श कुमार मौर्य, राहुल कुमार उर्फ राजा पासवान,चंदन कुमार यादव, मनोज कुमार उर्फ झमन जी, अंकुर कुमार, सुधांशु कुमार तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!