कैमूर में निडरता के साथ भारी मात्रा कि जा रही है मादक पदार्थ गांजा की खेती..
कैमूर से प्रिंस सिंह की रिपोर्ट ….
कैमूर में निडरता के साथ कि जा रही है मादक पदार्थ गांजा की खेती मिली जानकारी के अनुसार कैमूर जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़री पतलोईया गांव में लगभग एक बीघा जमीन पर गांजे की खेती की गई है बड़ी बात ये है कि इसकी जानकारी कुछ पत्रकारों द्वारा कैमूर पुलिस अधीक्षक को बीते रविवार को ही दिया जा चुका है साथ ही भगवानपुर थाना अध्यक्ष को भी इसपर थाना अध्यक्ष द्वारा बोला गया था की मामले को गुप्त रखना है अन्यथा मादक पदार्थों के उपज करने वाले सावधान हो जाएंगे , हम टीम गठित कर छापेमारी करेंगे लेकिन पर चार-पांच दिनों के बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं किया गया , स्थल से गुप्त सूचना आ रहा है कि गांजा की खेती करने वाले अपनी फसल काट भी रहे हैं ..