हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी नसीर अहमद नेपाल सीमा सोनौली बार्डर से हुआ था गिरफ्तार खोले थे की राज
पाकिस्तान से नेपाल और नेपाल से भारत में आतंकियों का घुसपैठ सोनौली बार्डर से जारी है सीमा सुरक्षा और जांच के नाम पर एसएसबी जांच नहीं कर रही है फार्मेन्टी कर रही एसएसबी ने की बड़े बड़े कैमरे लगा रखी है उसे कुछ भी नजर नहीं आ रहा है । सोनौली बार्डर पर सुरक्षा जांच पुरी तरह फेल हो चुका है । भारत सरकार को चाहिये की किसी दुसरे एजन्सी को तैनाद करें । अगर इधर देखा जाय तो एक बर्ष के अन्दर कोई अच्छी सफलता नहीं मिली है ।
बहुत दिनों पहले सोनौली बार्डर पर सशस्त्र सीमा बल ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी नसीर अहमद को सोनौली नेपाल सीमा से उस समय पकड़ा, जब वह कश्मीरी शॉल विक्रेता के भेष में भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था।
सशस्त्र सीमा बल ने शाम को नेपाल सीमा पर सोनौली पोस्ट से नसीर अहमद (34) को पकड़ा था ।
उस समय अधिकारियों के मुताबिक हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में भारत-नेपाल सीमा पर उस समय पकड़ा गया, जब वह आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए देश में घुसने की कोशिश कर रहा था रिपोर्ट रवि अग्रहरी r9 भारत