नाटी किंग सुरेश शर्मा ओर सुनीता भारद्वाज ने अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव भराड़ी में मचाई धमाल ,दर्शकों को खूब नचाया।

नाटी किंग सुरेश शर्मा ओर
सुनीता भारद्वाज ने अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव भराड़ी में मचाई धमाल ,दर्शकों को खूब नचाया।

विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

सेवानिवृत्त अधयापक व मेले के फाउंडर सदस्य दीवाना राम चौधरी ने मुख्याथिति के रूप में की शिरकत।

अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव भराड़ी में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि सेवानिवृत्त अधयापक एवं मेले के फाउंडर सदस्य दीवाना राम चौधरी ने शिरकत की।दिप प्रज्वलन से से कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद मेला कमेटी प्रधान करतार चौधरी ने मेले के इतिहास व विकास के बारे में जानकारी ।उसके उपरांत कार्यक्रम मुख्याथिति दीवाना राम चौधरी ने मेले के सफल आयोजन की बधाई दी व मेले को ग्यारह वर्षों से आपसी सहयोग से चलाने के लिए कमेटी को धन्यवाद किया,उसी के साथ उन्होंने स्थानीय जनता को भी मेले की बधाई देते हुए ।उन्होंने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है व इस धरोहर को बचाना हमारा कर्तव्य है ,पाश्चात्य संस्कृति को न अपनाकर लोकल संस्कृति को संम्मान करना हमारा उद्देश्य होना चाहिए।उसके उपरांत आये कलाकार सुरेश सोहेल ,सुनीता भारद्वाज ने अपनी सुरीली आवाज से सांस्कृतिक कार्यकर्मो में समा बांधा व दर्शकों को खूब नचाया।शाम के स्टार नाइट कलाकार नाटी किंग सुरेश शरण ने पहाड़ी नाटियों पर भराड़ी की जनता को नाचने पर मजबूर कर दिया ,रोहड़ू जाना मेरी अमिये, रूमतिये, डुगे नालुये, कुल्लू मनाली लगा मेला ,लाल लाल सेऊ रा दाना गाकर दर्शकों को खूब नचाया ।दूसरी सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों की भारी भीड़ रही ।
इस मौके पर करतार चौधरी,पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अमी चंद सोनी, ,ख्याली राम ,आज़ाद चन्द वर्मा,रमेश कुमार,जय कृष्ण,डॉ जगदीश चन्द्र,प्रधान प्यारे लाल ,उप प्रधान संजू चौधरी,उप प्रधान अजय शर्मा,राजेश ठाकुर, रंजीव चौधरी,रितिक शर्मा,सोहन लाल,सतीश सहगल ,सरला चौहान,राकेश,पवना शर्मा,ज्ञान चन्द,प्रतिमा चौहान,अजय ठाकुर,अशोक बंथरा,पिंकी सहित भराड़ी क्षेत्र की जनता मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!