अशोका गार्डन पुलिस की गिरफ्त में आई शातिर चोरनी…

23

प्रेस नोट, थाना अशोका गार्डन
स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश भोपाल साहिल की विशेष रिपोर्ट

MN 8878420082

अशोका गार्डन पुलिस की गिरफ्त में आई शातिर चोरनी

नौकरानी महिला के कब्जे से 02 लाख से अधिक का मशरूका बरामद

घर मे काम काज करने वाली महिला नौकरानी ने चुराये थे जेवरात

पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा वाहन चोर, नकबजन, लुटेरो इत्यादि अपराधियों की धरपकड़ हेतु दिशा निर्देश दिए गए है।

उक्त अनुक्रम मे पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री साईंकृष्णा थोटा के व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्री शशांक व सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज संभाग भोपाल श्री वीरेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन थाना अशोका गार्डन पुलिस ने नौकरानी को गिरफ़्तार कर करीब 2 लाख रुपये का मशरुका बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का विवरणः-

दिनांक 03.05.2023 रंजीता राय पति अरूण कुमार उम्र 40 साल निवासी पता म.न. एच/80 -ए शंहशाह गार्डन शहरी प्रथामिक स्वास्थ चिकित्सलाय के पास थाना अशाक गार्डन भोपाल ने थाना अपने पति के अरूण कुमार के साथ थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि आज दिनांक को एक अज्ञात महिला द्वारा मेरे घर के अंदर घुसकर अलमारी में रखे सोने की चैन और दो अंगूठी चोरी करके ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक-177/2023, धारा 380 भादवि. का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान में लिया गया । आरोपिया एवं चोरी गये मशरूका की निरंतर तलाश की जा रही थी ।

दिनांक 19.05.2023 को अपराध क्रमांक-177/23 धारा 380 भादवि. की फरियादिया रंजीता राय पति अरूण कुमार राय उम्र 40 वर्ष नि. म.नं.80-ए शहंशाह गार्डन थाना अशोका गार्डन भोपाल द्वारा सूचना दी कि जिस महिला द्वारा मेरे घर से सामान चोरी किया था वो पंजाबी बाग में चाय की दुकान पर खडी है । फरियादिया रंजीता राय की सूचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर बताये हुये स्थान पर पहुँचे जहां पर एक महिला चाय की दुकान पर खडी थी फरियादिया ने महिला की तरफ इशारा करके बताये महिला पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगी जिसे घेराबन्दी करके पकडा जिसका नाम पता पूछा तो अपना नाम रजिया पिता हसनु खान आयु 36 साल निवासी जनता क्वाटर थाना ऐशबाग की रहने वाली बताया, जिसे हमराह स्टॉफ की मदद से थाना लेकर आया । आरोपिया के कब्जे से 02 लाख से अधिक का मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त की ।

बरामद माल का विवरण-

1. सोने की चैन व 02 सोने की अंगूठी कीमती 02 लाख रूपये।

नाम आरोपिया-

रजिया पिता हसनु खान आयु 36 साल निवासी जनता क्वाटर थाना ऐशबाग, भोपाल

सराहनीय भूमिका-थाना प्रभारी उनि0 उमेश सिंह चौहान, सउनि0 सूर्यनाथ यादव, सउनि. रमेश शर्मा, सउनि. हरवीर सिंह, प्रआर.690 सलमान, प्रआर.06 मनीष तिवारी, म.आर.1474 सुनीता दुबे, म.आर.2976 रोशनी, आर.1413 यासिर खांन व आर.2174 सत्येन्द्र सिंह थाना अशोका गार्डन का सराहनीय योगदान रहा।