आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा’ निःशुल्क आयुष मेला..

12

संवाददाता इदरीश विरानी

आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा’ निःशुल्क आयुष मेला

दामजीपुरा/दिनांक :- 20 मई 2023, शनिवार समय प्रात: 10:00 से 04:00 तक स्थान:- हायर सेकण्डरी स्कूल दामजीपुरा, भीमपुर जिला- बैतूल (म.प्र.)

भारत सरकार राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार लोक स्वास्थ्य सेवा प्रदाय गतिविधि से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु आयुष मेला का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा के माध्यम से आमवात – संधिवात (जोड़ों के दर्द), मधुमेह (डायबिटीज), उच्च रक्तचाप (ब्लड प्रेशर), अर्श-भगन्दर, रक्ताल्पता (खून की कमी), स्त्री रोग, चर्म रोग, पेट के रोग, शिरो रोग आदि रोगों का निदान एवं उपचार निःशुल्क किया जाएगा।

शिविर के माध्यम से निम्न जानकारी दी जाएगी :-

→ आयुष क्योर ऐप (टेलीमेडिसीन की जानकारी)

» योगा (विभिन्न रोगों में लाभ देने वाले योगाभ्यास की जानकारी)

» आयुष हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र की जानकारी

» स्वर्णप्राशन ( 6 माह से 16 वर्ष के बच्चों) को स्वर्णप्राशन से लाभ

» औषधीय पौधों के गुण एवं उपयोग की जानकारी

– आयोजक :-

आयुष विभाग बैतूल (मध्यप्रदेश शासन )