तहसील रिपोर्टर शाकिर मंसूरी
MN 8878420082
किसानों की समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन।
माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी सहित कांग्रेस जनप्रतिनिधियों अनुविभागीय अधिकारी से मुलाकात कर किसानों की समस्या जल्द हल करने के लिए की चर्चा।
चौरई- शुक्रवार को माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों सहित नगर के खाद विक्रय केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया, विधायक श्री चौधरी ने किसानों से चर्चाएं की उनका हालचाल जाना जहां किसानों ने बताया कि खाद खरीदने आए किसानों के लिए भीषण गर्मी में पीने के पानी, पंडाल व बैठने के लिए व्यवस्था नहीं है किसानों को धूप में खड़े होकर लाइन में लगना पड़ रहा है तत्काल ही माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी महोदय चौरई से जनप्रतिनिधियों सहित मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए किसानों की समस्या- पर्याप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध कराने, खाद विक्रय केंद्रों में पंडाल एवं पेयजल की व्यवस्था कराने, निजी विक्रेताओं द्वारा खाद के साथ थमाये जा रहे अन्य सामग्री पर रोक लगाने, प्रत्येक सहकारी समिति में नगद खाद बिक्री केंद्र खोले जाने को लेकर चर्चाएं की।
इस अवसर पर- माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह, तीरथ सिंह ठाकुर, छबील सिंह ठाकुर, ऋषि पटेल, बेनी सिंह रघुवंशी, बंटी साहू, प्रशांत शर्मा, आशीष जैन, रतिराम वर्मा, बृजेश माहेश्वरी, कन्हैया वर्मा, गुरु राज, सचिन वर्मा, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ व युवा पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।