चटिया में अकीदत के साथ मनाया गया सबुरन शाह दाता का सलाना उर्स…

25

जायरीनों ने की चादरपोशी मांगी सलामती की दुआ ।

चटिया में अकीदत के साथ मनाया गया सबुरन शाह दाता का सलाना उर्स

करन यादव रिपोर्टर
लार/सलेमपुर/देवरिया।लार थाना क्षेत्र चटिया स्थित सबुरन शाह दाता का सालाना उर्स अकीदत के साथ मनाया गया। दूर दराज से पहुंचे जायरीनों ने मजार पर चादर पोशी कर सलामती की दुआ मांगी। फ सुरक्षा के लिहाज से लार थाने की फोर्स के साथ पीएसी बटालियन भी मौजूद रही।सीओ सलेमपुर देव आनंद के साथ थानाध्यक्ष नवीन चौधरी शाम 6 बजे से ही मजार पर फोर्स के साथ जमे रहे ।सबुरन शाह दाता का सालाना उर्स शनिवार की रात अकीदत के साथ मनाया गया। सुबह 5:00 बजे दरगाह के खादिम इनायतुल्लाह अशरफी की मौजूदगी में ग़ुस्ल किया गया। और संदल केवड़ा चढ़ाया गया। दोपहर 3:00 सबसे पहले पटना गांव के जायरीनो ने चादर पोशी की उसके बाद दूर दराज से पहुंचे जायरीनों ने मत्था टेका। आजमगढ़ बिहार झारखंड से आये कव्वालों ने भरदे झोली मेरे या मोहम्मद दर से जाऊंगा ना मैं खाली प्रस्तुत किया।जायरीनों के लिए लंगर भी बांटा गया। वही बच्चों ने मेले में झूला व खरीदारी का आनंद लिया। एहतियात के तौर पर लार थाने की पुलिस के साथ पीएससी बटालियन भी मौजूद रही। इस दौरान इनायतुल्लाह अशरफी,भाजपा नेता जगदीश यादव,थानाध्यक्ष नवीन चौधरी,चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह ,चौकी इंचार्ज लार अश्वनी सिंह,रफत हुसैन सफात हुसैन पपोली,गुलामें गौस,जनक कुशवाहा,डॉ अशोक तिवारी,,साहिल,रामजीत यादव,दिलीप मुखिया,चंद्रभूषण सिंह,गौशुल आजम,आदि लोग मौजूद रहे।