देवरिया
नशा नाश की जननी है -डॉ वी के पांडेय
बीआरडीपीजी कॉलेज देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर में आज दिनांक 17 -3-23 को पांचवें दिन लक्ष्य गीत के उपरांत स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं द्वारा हाथों में बैनर, तख्ती, पोस्टर के साथ सड़क सुरक्षा, मतदान जागरूकता, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ ,जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण आदि विषय पर नारे लगाते हुए महाविद्यालय से गोरखपुर देवरिया राज्य मार्ग पर तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार (कबीर )डॉ प्रद्योत कुमार सिंह( बुद्ध )एवं डॉ सुधीर कुमार (विवेकानंद) के दिशा- निर्देशन में रैली निकाली गईl कार्यवाहक प्राचार्य डॉ विनय कुमार रावत एवं पूर्व प्राचार्य डॉ एम वी शाही ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ।
आज के बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के प्राणी विज्ञान विभाग के असि प्रो डॉ वी के पांडेय ने ‘नशा मुक्ति’ विषय पर चर्चा करते हुए नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से प्रतिभागियों को विस्तार से अवगत कराया तथा कहा कि नशा एवं नाश में सिर्फ मात्रा का ही फेरबदल है किंतु इसके अर्थ बहुत ही भयावह होते हैं। नशा करने वाला व्यक्ति कभी भी समाज में उचित सम्मान नहीं पाता है तथा समाज को ऐसे व्यक्ति को नशा से मुक्ति के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों एवं संस्थाओं के माध्यम से नशा की आदत से मुक्ति दिलाने में और समाज में पुनः प्रतिस्थापित करने में मदद करनी चाहिएl
इस अवसर पर पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ के के झा, डॉ ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ समरेंद्र बहादुर शर्मा, ठा अमरेंद्र प्रताप सिंह परमार, डॉ अभिनव सिंह, डॉ धीरज वर्मा आदि उपस्थित रहे।