बच्चों की जान से खिलवाड़ करने नहीं चूक रहे कुछ स्कूल

328

मुज़फ्फरनगर

बच्चों की जान से खिलवाड़ करने नहीं चूक रहे कुछ स्कूल

स्कूल की मैजिक वैन में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठा कर स्कूल प्रशासन कर रहा बच्चो के जीवन से खिलवाड़,

लालच में वैन में सीटों से भी ज्यादा बैठाये जा रहे है बच्चे

क्राउन कान्वेंट स्कूल बुढ़ाना का स्कूल प्रशासन कमीशन के चक्कर मे नही देता वैन चालकों पर ध्यान,

छोटे छोटे मासूम स्कूली बच्चों की सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़

क्षमता से ज्यादा बच्चों से भरी स्कूल वैन के चालक को नहीं है बच्चों की परवाह

मुजफ्फरनगर के बुढाना के क्राउन कान्वेंट स्कूल का है पूरा मामला

R9भारत तहसील खतौली रिपोर्टर कोमल रानी मुजफ्फरनगर