बाबा साहब द्वारा लिखा गया संविधान वाद लाना है : रामेश्वर उरांव

बाबा साहब द्वारा लिखा गया संविधान वाद लाना है : रामेश्वर उरांव

आज 14अप्रैल को संविधान रचयिता विश्व रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 131वाँ जन्म जयंती नीलांबर पीतांबर पुर में धूमधाम से उनके फोटो पर पुष्प अर्पित एवं कैंडल जलाकर मनाया गया जहाँ जय भीम जय भीम बाबा साहब अमर रहें बाबा तेरी अरमानो को मंजिल तक पहुचाएंगे जैसे नारे लगाए गए
जिसके बाद बाइक शोभा यात्रा गाँधी चौक होते हुए सीताडीह बाबा साहब का प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कैंप होते हुए हरसैन मोड़ होते हुए मेदिनीनगर अम्बेडकर पार्क में प्रतिमा अनावरण में पहुंचे जहाँ मिशन कलाकार राकेश रंजन के द्वारा मिशन सबंधी गाना गाकर लोगो को झुमाने का काम किया गया

जहाँ पलामू प्रमंडल में सबसे बड़ा आदम कद प्रतिमा का अनावरण झारखंड सरकार वित्त मंत्री माननीय रामेश्वर उरांव जी ने दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्पित कर किया
श्री उरांव ने कहा की यदि बाबा साहब का भारतीय संविधान न होता तो आज हम मंत्री नहीं होते साथ ही उन्होंने कहा की गाँधी वाद आया, और भी वाद आया पर अम्बेडकरवाद नहीं आया लेकिन हम सबों को बाबा साहब द्वारा लिखा गया संविधान वाद लाना है साथ ही कहा की बाबा साहब ने आखिर बौद्ध धम्म क्यों अपनाया हिन्दू धर्म में कोई कमी रहा होगा तभी तो बौद्ध धम्म अपनाया बाबा साहब ने कल्पना किया की वह धर्म अच्छा है जिसमे न्याय हो समता का अभाव हो बंधुत्व की अभाव हो ऐसा केवल बौद्ध धम्म में ही है तो उन्होंने बौद्ध धम्म अपनाया साथ ही बाबा साहेब की पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है बाबा साहब जिस तरह स्कूल से बाहर बैठ पढ़ कर संघर्ष किया है ठीक उसी तरह संघर्ष करने की जरूरत है तब हमारा समाज का कल्याण होगा

मौके पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रभा देवी जिला परिषद अध्यक्ष पलामू पांकी विधानसभा विधायक कुशवाहा डॉ शशि भूषण मेहता डाल्टनगंज विधानसभा विधायक आलोक चौरसिया श्रीमती अरुणा संकर महापौर नगर निगम मेदनीनगर श्री जटाशंकर चौधरी आयुक्त पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन चंदन कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक पलामू श्रीमती समीरा एस नगर आयुक्त पलामू अविनाश देव चेयरमैन संत मरियम स्कूल एवं सदस्य माटी कला बोर्ड झारखंड अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय राम विनोद राम अरविंद कुमार अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष बजरंगी सोनी कोट खास पंचायत के मुखिया प्रत्याशी निर्मल मेहता पूर्व जिला परिषद निर्मला कुमारी पेंशनर समाज के अध्यक्ष जुगल राम मनोज राम संजय राम नील धवल कुमार उमा राम कृष्णा राम अखिलेश कुमार अमित रोशन जितेंद्र कुमार सहित हजारों लोग उपस्थित रहे हैं

नीलांबर पितांबरपुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट

बाबा साहब द्वारा लिखा गया संविधान वाद लाना है : रामेश्वर उरांव

आज 14अप्रैल को संविधान रचयिता विश्व रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 131वाँ जन्म जयंती नीलांबर पीतांबर पुर में धूमधाम से उनके फोटो पर पुष्प अर्पित एवं कैंडल जलाकर मनाया गया जहाँ जय भीम जय भीम बाबा साहब अमर रहें बाबा तेरी अरमानो को मंजिल तक पहुचाएंगे जैसे नारे लगाए गए
जिसके बाद बाइक शोभा यात्रा गाँधी चौक होते हुए सीताडीह बाबा साहब का प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कैंप होते हुए हरसैन मोड़ होते हुए मेदिनीनगर अम्बेडकर पार्क में प्रतिमा अनावरण में पहुंचे जहाँ मिशन कलाकार राकेश रंजन के द्वारा मिशन सबंधी गाना गाकर लोगो को झुमाने का काम किया गया

जहाँ पलामू प्रमंडल में सबसे बड़ा आदम कद प्रतिमा का अनावरण झारखंड सरकार वित्त मंत्री माननीय रामेश्वर उरांव जी ने दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्पित कर किया
श्री उरांव ने कहा की यदि बाबा साहब का भारतीय संविधान न होता तो आज हम मंत्री नहीं होते साथ ही उन्होंने कहा की गाँधी वाद आया, और भी वाद आया पर अम्बेडकरवाद नहीं आया लेकिन हम सबों को बाबा साहब द्वारा लिखा गया संविधान वाद लाना है साथ ही कहा की बाबा साहब ने आखिर बौद्ध धम्म क्यों अपनाया हिन्दू धर्म में कोई कमी रहा होगा तभी तो बौद्ध धम्म अपनाया बाबा साहब ने कल्पना किया की वह धर्म अच्छा है जिसमे न्याय हो समता का अभाव हो बंधुत्व की अभाव हो ऐसा केवल बौद्ध धम्म में ही है तो उन्होंने बौद्ध धम्म अपनाया साथ ही बाबा साहेब की पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है बाबा साहब जिस तरह स्कूल से बाहर बैठ पढ़ कर संघर्ष किया है ठीक उसी तरह संघर्ष करने की जरूरत है तब हमारा समाज का कल्याण होगा

मौके पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रभा देवी जिला परिषद अध्यक्ष पलामू पांकी विधानसभा विधायक कुशवाहा डॉ शशि भूषण मेहता डाल्टनगंज विधानसभा विधायक आलोक चौरसिया श्रीमती अरुणा संकर महापौर नगर निगम मेदनीनगर श्री जटाशंकर चौधरी आयुक्त पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन चंदन कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक पलामू श्रीमती समीरा एस नगर आयुक्त पलामू अविनाश देव चेयरमैन संत मरियम स्कूल एवं सदस्य माटी कला बोर्ड झारखंड अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय राम विनोद राम अरविंद कुमार अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष बजरंगी सोनी कोट खास पंचायत के मुखिया प्रत्याशी निर्मल मेहता पूर्व जिला परिषद निर्मला कुमारी पेंशनर समाज के अध्यक्ष जुगल राम मनोज राम संजय राम नील धवल कुमार उमा राम कृष्णा राम अखिलेश कुमार अमित रोशन जितेंद्र कुमार सहित हजारों लोग उपस्थित रहे हैं

नीलांबर पितांबरपुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट

आज 14अप्रैल को संविधान रचयिता विश्व रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 131वाँ जन्म जयंती नीलांबर पीतांबर पुर में धूमधाम से उनके फोटो पर पुष्प अर्पित एवं कैंडल जलाकर मनाया गया जहाँ जय भीम जय भीम बाबा साहब अमर रहें बाबा तेरी अरमानो को मंजिल तक पहुचाएंगे जैसे नारे लगाए गए
जिसके बाद बाइक शोभा यात्रा गाँधी चौक होते हुए सीताडीह बाबा साहब का प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कैंप होते हुए हरसैन मोड़ होते हुए मेदिनीनगर अम्बेडकर पार्क में प्रतिमा अनावरण में पहुंचे जहाँ मिशन कलाकार राकेश रंजन के द्वारा मिशन सबंधी गाना गाकर लोगो को झुमाने का काम किया गया

जहाँ पलामू प्रमंडल में सबसे बड़ा आदम कद प्रतिमा का अनावरण झारखंड सरकार वित्त मंत्री माननीय रामेश्वर उरांव जी ने दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्पित कर किया
श्री उरांव ने कहा की यदि बाबा साहब का भारतीय संविधान न होता तो आज हम मंत्री नहीं होते साथ ही उन्होंने कहा की गाँधी वाद आया, और भी वाद आया पर अम्बेडकरवाद नहीं आया लेकिन हम सबों को बाबा साहब द्वारा लिखा गया संविधान वाद लाना है साथ ही कहा की बाबा साहब ने आखिर बौद्ध धम्म क्यों अपनाया हिन्दू धर्म में कोई कमी रहा होगा तभी तो बौद्ध धम्म अपनाया बाबा साहब ने कल्पना किया की वह धर्म अच्छा है जिसमे न्याय हो समता का अभाव हो बंधुत्व की अभाव हो ऐसा केवल बौद्ध धम्म में ही है तो उन्होंने बौद्ध धम्म अपनाया साथ ही बाबा साहेब की पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है बाबा साहब जिस तरह स्कूल से बाहर बैठ पढ़ कर संघर्ष किया है ठीक उसी तरह संघर्ष करने की जरूरत है तब हमारा समाज का कल्याण होगा

मौके पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रभा देवी जिला परिषद अध्यक्ष पलामू पांकी विधानसभा विधायक कुशवाहा डॉ शशि भूषण मेहता डाल्टनगंज विधानसभा विधायक आलोक चौरसिया श्रीमती अरुणा संकर महापौर नगर निगम मेदनीनगर श्री जटाशंकर चौधरी आयुक्त पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन चंदन कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक पलामू श्रीमती समीरा एस नगर आयुक्त पलामू अविनाश देव चेयरमैन संत मरियम स्कूल एवं सदस्य माटी कला बोर्ड झारखंड अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय राम विनोद राम अरविंद कुमार अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष बजरंगी सोनी कोट खास पंचायत के मुखिया प्रत्याशी निर्मल मेहता पूर्व जिला परिषद निर्मला कुमारी पेंशनर समाज के अध्यक्ष जुगल राम मनोज राम संजय राम नील धवल कुमार उमा राम कृष्णा राम अखिलेश कुमार अमित रोशन जितेंद्र कुमार सहित हजारों लोग उपस्थित रहे हैं

नीलांबर पितांबरपुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!