ओडिशा प्रदेश सुबर्णपुर जिलापाल अबोली सुनील नरवणे जी के अध्यख्यता और प्रशासन के पहल पर आज जिला आयुक्त कार्यालय में ओडिशा के जाने-माने एंडोक्रिनोलॉजिस्ट डॉ सुनील कुमार कोटा जी ने जीवन शैली कैसे आरोग्य रहेगा उस के ऊपर बहुमूल्य सुझाब दिये | रोज सुद्ध भोजन के अलावा प्रतिदिन योग, प्राणायाम करने के मसफरा दिया |

रोज ब्लड प्रेशर, शुगर व थायरॉइड की जांच करने को भी सलाह दिया | इसी प्रकार जिला पुस्तकालय में पाठकों के साथ एक परामर्श बैठक आयोजित की गई l डॉ. कोटा ने स्पष्ट रूप से बताया कि युवा कैसे शारीरिक और मानसिक तनाव को दूर कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर सकते हैं।प्रियदर्शिनी मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला सूचना अधिकारी ने भाग लिया। एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री अश्विनी कुमार वोई, जिला संस्कृति अधिकारी यमुना पधान आदि सामिल रहें | सुबर्णपुर से बिप्लब रंजन दाश की रिपोर्ट R9bharat