फूट डालो-राज करो की नीति ने लगाया खुशियों पर ताला

फूट डालो-राज करो की नीति ने लगाया खुशियों पर ताला

 

पव

न जैन – राजाखेड़ा 11 सितंबर, सोमवार को को बीजेपी नेता एवं सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक पवन जैन का राजाखेड़ा के समीपवर्ती फतेहाबाद कस्वे की नगरपालिका में रामनवमी के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुकुट, साफा के साथ भव्य स्वागत किया गया जंहा विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए पवन जैन ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम जंहा लोगो के जीवन मे उत्साह का संचार करते हे वही सौहार्द व भाईचारे को भावना को सुदृढ करते है। जो सामाजिक एकता, छेत्रिय एकता के साथ देश की एकता और अखंडता को मजबूती भी देते हैं । उन्होंने कहा कि फतेहाबाद के मुकाबले राजाखेड़ा विकास की दौड़ में काफी पीछे रह गया जबकि यँहा का पारिवारिक ओर सामाजिक जुड़ाव राजाखेड़ा से काफी ज्यादा है। आज राजाखेड़ा विकास से कोसों दूर है और हर तरह की समस्याओं से ग्रस्त है । अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति अपना कर एक परिवार ने राजाखेड़ा की ख़ुशियों पर ताला लगाकर रखा है । जनता त्रस्त है और रावण का पूरा कुनबा मस्त है । अगर इस दीपावली इस सामाजिक सौहार्द ओर , भृस्टाचार, ओर विकास के दुश्मन इस रावण का दहन नही किया गया तो ये छेत्र के लिए बड़ा खतरा बन जायेगा।जिस पर निषाद समाज के नेताओ ने इस रावण दहन में उनका भरपूर साथ देने का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर निषाद समाज के बड़े नेता भी उनके साथ मौजूद रहे। शोक संतृप्त परिवारो को बंधाया ढाढस—–पवन जैन ने उपखंढ़ के ग्राम शेखपुर ब्राह्मण, हथवारी , ढोडिकापुरा बकचोली एवं नगरपालिका छेत्र राजाखेड़ा में शोक संतृप्त परिवारों के यहां पहुंचकर उन्हें इस दुख की घड़ी में और हौसला और हिम्मत बढ़ाने के लिए गहरी संवेदनाएं प्रकट की। ग्रामो में चुनावी चर्चाएं—- जैन ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ गांवो में ग्रामीणों से चुनावी चर्चा की साथ ही लोगों की समस्याओं से भी रूबरू हुए उन्होंने आगामी रणनीति पर भी लोगो से चर्चा की। जंहा ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि विकास छेत्र का नही हुआ वरन एक परिवार ओर उनके कुछ सैकड़ा गुर्गों का हुआ है । विकास का मार्ग तभी सुगम होगा जब छेत्र को डर और डराने वालो से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर उनके साथ। भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
खबर राघवेंद्र सिंह R9 भारत राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!