चुनावी माहौल को देखते हुए”आदिवासी नित्य महोत्सव” की कार्यक्रम स्थागित..

30

ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत

चुनावी माहौल को देखते हुए”आदिवासी नित्य महोत्सव” की कार्यक्रम स्थागित..

रायगढ़ :धर्मजयगढ़ आज सर्व आदिवासी समाज के सदस्यों एवम समाज प्रमुखों और जन प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न हुई, जिसमे 02 अक्टूबर की आदिवासी नित्य महोत्सव आयोजित कार्यक्रम को स्थागित करने की निर्णय लिया गया है।
क्योंकि कुछ ही दिन बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है,
राजनीतिक सरदगर्मी में चुनावी माहौल तैयार हो गया है, कार्यक्रम में भाजपा /कांग्रेस एवम् समाज प्रमुखों और कई राजनीतिक दल के नेताओ की उपस्तिथि होनी थी, आमने सामने होने पर होने पर आपसी खीच तान की सांका जताई गई। जिससे आदिवासी समाज में गुटबाजी की संका जताई गई।।