देवरिया 26/09/2023 संयुक्त किसान मोर्चा का बैठक किया गया

25

देवरिया 26/09/2023 संयुक्त किसान मोर्चा का बैठक किया गया
बैठक मे सामुहिक फैसला लिया कि 3 अक्टूबर 2023 को काला दिवस के रूप मे मनाते हुए जिला मुख्यालय देवरिया पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा । 3 अक्टूबर 2021 को खिरी लखीमपुर आशीष मिश्रा बेटा अजय मिश्रा ने किसानो पत्रकार को रौद दिया था । सबने उस दिन काला पट्टी बाधने का फैसला भी लिया गया । महामहिम राज्यपाल/महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित मांग पत्र 2 बजे दिया जाएगा ।
मागे
1 खीरी लखीमपुर के मांग सहित गौरा की घटना की निन्दा करते हुए न्यायिक जांच की मांग किया जाएगा
अकारण ग्राम सिसई तहसील सलेमपुर के पोखरी के निरस्त पट्टा मे जमा धन वापसी को सजय यादव को किया जाए ।
बैठक मे साधुशरण, आनंद प्रकाश चौरसिया , रमाशंकर गुप्ता , रामनिवास पासवान, विजय जुआठा गिरिराज पाण्डेय, कमलेश , सुदर्शन आदि लोगो ने भाग लिया