तरहसी से सीताराम सोनी के रिपोर्ट
पीएम स्कीम को गंभीरता से कार्य रहें सांसद सुनील कुमार सिंह!
माननीय चतरा लोकसभा सांसद महोदय श्री सुनील कुमार सिंह जी एवम भाजपा नेता अमरनाथ गुप्ता के समन्वय से तरहसी प्रखंड के बेदानीमोड चौक,एवम शिव मंदिर चौराहा पर हाई मास्टर र्लाइट लगाने हेतु सांसद प्रतिनिधि बिनोद प्रसाद गुप्ता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अजित प्रसाद और सभी कार्यकर्ता ने मिलकर भूमी पूजन किये, बिनोद गुप्ता ने कहा की चौक चौराहा के बिकास के लिए माननीय सांसद का अधिक ध्यान है,हर चौक की सुन्दरीकरण किया जायेगा, हर जगह रौशनी और पानी पहुचाने के प्रधानमंत्री के स्कीम को सांसद गम्भीर होकर कार्य कर रहे है, बेदानीमोड चौक के यात्री शेड को भी मरम्मती कराई जाएगी, सांसद महोदय सभी जाति को लेकर चलते है
मौके पर जिला प्रतिनिधि संतु राम,पंचायत मुख्या महेंद्र पासवान , अनिल गिरी संजय चंद्रवंशी, करण शर्मा, अमित शर्मा, सुरेश राम, अनिल सिंह, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।