ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली पहुंचे पीएम ऋषि सुनक काफी कूल अंदाज में नजर आए उन्होंने नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश काउंसिल हेडक्वार्टर में एक स्थानीय स्कूल के कुछ बच्चों के साथ समय बिताया बच्चों और स्कूल टीचर्स से मुलाकात के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आऐ तो सभी बहुत खुश हुए क्यो हिन्दुस्थानी हे ,और ऊसके सुसराल भी हिन्दू स्थान मेही हे तो साथ मे उसकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी काफी खुश नज़र आती हे, जी,20,मे प्रघान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने ,सभी देशों को आमंत्रण दिया हे ,तो ब्रीटन के प्रघांनमंत्री भी आऐ हे और बहुत खुशी हुई हे ऊन्को ,
नमस्कार गुजरात से सुरेखा सथवारा की रिपोर्ट