मौनी बाबा धाम में प्रदर्शनी का जायजा लेने पहुचे कमिश्नर एवं डीआईजी

114

Riport By-शिवविलाश शर्मा

मौनी बाबा धाम में आयोजित आगामी 15,16 व 17 दिसंबर की विशाल भंडारा एवं राष्ट्रीय मेला प्रदर्शनी का जायजा लेने पहुचे कमिश्नर एवं डीआईजी ने विभागीय अधिकारियों को समय से पहले सभी तैयारी पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
चित्रकूट धाम मंडल आयुक्त एस पी सिंह तथा पुलिस कमिश्नर डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने आगामी 15,16, 17 दिसंबर को मौनी बाबा धाम में होने वाले विशाल भंडारा एवं राष्ट्रीय मेला- प्रदर्शनी की तैयारियों का शनिवार को स्वामी अवधूत आश्रम पहुंचकर जायजा लिया।
पौराणिक मौनीबाबा महोत्सव अंतर्गत लगने वाले राष्ट्रीय मेला- प्रदर्शनी तथा तीन दिवसीय भंडारा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे चित्रकूट धाम मंडल आयुक्त तथा पुलिस कमिश्नर ने भंडारा स्थल के प्रसाद ग्रहण पांडालों, निकास- प्रवेश द्वार, सहित बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि तमाम बिंदुओं की प्रमुख जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों के अलावा तमाम श्रमदानी स्वयं सेवक मौजूद रहे।