रामदान फतेहगढ जैसलमेर
9619531664
फतेहगढ़ में रूट विवाद में हाईवे 68 पर आपस मे तनातनी के बीच सङक के बिचो बिच की बस खङी हाईवे जाम पुलिस ने बसों को हटाकर हाईवे पर जाम खुलवाया
जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ कस्बे में आज निजी बस संचालकों में रूट विवाद के चलते नेशनल हाईवे 68 पर जाम की स्थिति बन गई फलसूंड से शिव होकर जैसलमेर चलने वाली निजी बसों में रूट विवाद के चलते काफी दिनों से अनबन चल रही थी जिसके चलते फतेहगढ़ में आज दो बस संचालकों में तनातनी हो गई जिससे एक बस संचालक ने नेशनल हाईवे 68 पर बीचो बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर दी जिससे हाईवे 68 जाम हो गया जिस पर पुलिस को सूचना दी गई जांहा सांगङ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बसों को वहां से हटाकर हाईवे जाम को खुलवाया फतेहगढ़ में प्रशासन के ढीले रवैए के कारण कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं कहीं यह ऐसे मामले किसी बड़ी घटना का कारण न बन जाए