इटौंजा लखनऊ/अशोक रोड मार्ग पर जो मैग्ना पब्लिक स्कूल के सामने होते हुए रामलीला मैदान बाजार गया हुआ है।

38

आशीष दीक्षित R9.भारत लखनऊ

इटौंजा लखनऊ/अशोक रोड मार्ग पर जो मैग्ना पब्लिक स्कूल के सामने होते हुए रामलीला मैदान बाजार गया हुआ है। सड़क पर स्कूली बच्चों व नागरिकों को चलने पर भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है सड़क पर थोड़ी बारिश में भी पानी भरा हुआ है। उनके अनुसार सड़क का निर्माण जरूर होना चाहिए।