ग़रीबों के बीच में कपड़ा, प्रसाद, गेहूं, फल का वितरण

200

Bettiah चन्दन चौबे
Date- 29-10-2022

आस्था का महान पर्व छठ पर Lets Inspire Bihar के बेतिया चैप्टर ने बेतिया – मझौलिया, गुदरा में ग़रीबों कर बीच में कपड़ा, प्रसाद, गेहूं, फल का वितरण किया। आईए, मिलकर प्रेरित करे बिहार – एक अभियान का रूप ले चुका है।आईपीएस विकास वैभव के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रो के गरीब परिवार तक पहुँच मदद करने की कोशिश कर रहा है।
आईपीएस विकास वैभव IG होमगार्ड पटना कर नेतृत्व में वैदिक से लेकर वर्तमान पर अपना विचार रख रहे है। लेट्स इन्स्पाइअर बिहार के माध्यम से युवाओं में जागरूकता फैलाने के लिए जगह जगह युवा सवाद कर रहे है, सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित कर रहे। इसी लेट्स इन्स्पाइअर बिहार के बैनर तले जुड़े बेत्तिया की टीम ने छठ महापर्व पे गरीबो- महदलित परिवारो को प्रसाद, फल, कपड़ों का वितरण कर मदद करने की कोशिश का रहा है।

आईए, मिलकर प्रेरित करे बिहार